Thursday 9 April 2015

Virus and Antivirus in Hindi

Virus and Antivirus
Virus
      Virus बहुत माहिर software programmer दवारा कुछ ऐसे software डिजाइन किये जाते है। जो किसी भी computer में प्रवेश कर सकते है तथा उसके data या  information को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके computer पर कब्जा कर लेते है ओैर windows को खराब या करप्‍ट कर देते है। Antivirus computer में इस्‍टाल करने से वह computer के अन्दर छिपे Virus को ढूढता लेता है उसे क्लीन कर देता है।
              Antivirus के पास सभी Virus नामों की एक लिस्ट होती है जब हम उसको इंस्टाल करते है वो वह अपनी लिस्ट से Virus के नामों को मैच करता है और मैच हो जाने पर वह उन्हें खत्म कर देता है Antivirus  अच्छी तरह से काम करे इसके लिए जरूरी है कि उसे इन्टरनेट के जरिए से उसे रोज़ अपडेट किया जाए। 

Virus से बचाव:- किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले E-mail  को Computer में नही खोलना चाहिए जिस E-mail ID   को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को नही खोलना चाहिए। नकली और पाइरेटेड सी0 डी0 व डी0वी0डी0 का यूज कम्प्यूटर में नही करना चाहिए। किसी दूसरे कम्प्यूटर की पेन ड्राइव अपने कम्प्यूटर में लगाये तो उसे एन्‍टीवायरस दवारा स्केन कर लेना चहिए।

No comments:

Post a Comment